Kolkata Metro Rail Recruitment 2023 : सभी आईटीआई पास योग्य विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि , Kolkata Metro Rail के द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के 129 पदों पर भर्ती हेतु एक ऑफिशियल विज्ञप्ति (Official Notification) जारी किया गया है | जिसमे आईटीआई पास योग्य विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती प्रक्रिया में विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2024 हैं । इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
Kolkata Metro Rail Recruitment 2023 : अवलोकन
Organaization Name | Kolkata Metro Rail |
Job Position’s | Apprentice |
Salary | As Per Government Rules |
Last Date | 04 January 2023 |
Official Website | www.mtp.indianrailways.gov.in |
कार्य स्थल(Job Location) : Kolkata
शैक्षणिक योग्यता(Qualification) :
- रिलेवेंट ट्रेड्स में आईटीआई पास होना चाहिए।
रिक्तियों की कुल संख्या(Total No. Of Vacancies) :
- Welder – 09 Posts
- Machinist – 09 Posts
- Electrician – 28 Posts
- Fitter – 83 Posts
आयु सीमा(Age Limit) :
- Minimum – 15 Years
- Maximum – 24 Years
Age Relaxation :
- OBC – 03 Years
- ST/SC – 05 Years
- शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए : ऊपरी आयु सीमा में – General के लिए 10 वर्ष/SC और ST के लिए 15 वर्ष और OBC के लिए 13 वर्ष की छूट है।
चयन प्रक्रिया(Selection Process) :
- इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किए गए विद्यार्थियो का चयन आईटीआई में प्राप्त अंको की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा
आवश्यक दस्तावेज(Required Documents) :
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- बायोडाटा(Resume)
- 10वी की अंकतालिका(10th Marksheet)
- आईटीआई और डिप्लोमा अंकतालिका
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
Kolkata Metro Rail Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें?
- सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 04 जनवरी 2024 तक या उससे पहले कोलकाता मेट्रो रेल (Kolkata Metro Rail) की आधिकारिक वेबसाइट / नीचे दिए गए सीधे आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। तथा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड के पश्चात उस फॉर्म को भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए गए पते पर उचित तिथि से पूर्व भेजना हैं।
Postal Address :
- Dy. CPO, Metro Railway, Metro Rail Bhavan, 33/1, J.L. Nehru Road, Kolkata-700071
Application Form & For More Details :- Click Here
Read Next : 05 Company’s Campus Placement 2023